वाराणसी, 08 नवम्बर 2022 : जगतपुर स्थित अपने निर्माणाधीनमकान पर पहुंचेदारोगा को पीछेसे आए बाइकसवार तीन दुस्साहसीबदमाशों ने गोलीमार कर उनकीसरकारी पिस्टल, पर्स औरमोबाइल लूट ली। दारोगा कोगोली मारकर लूटकी घटना सेपुलिस महकमे मेंहड़कंप मच गयाहै। घायल दारोगाको अनंत अस्पतालरोहनिया में भर्तीकराया गया है।उच्चाधिकारियों ने घटनास्थलऔर अस्पताल पहुंचकरघटना की जानकारीऔर जांच कीहै। घटना कीवजह फिलहाल स्पष्टनहीं हो सकीहै। बदमाशों नेगोली मारने केबाद कहा कीबहुत गुंडा बनतेहो ।
दो बदमाशोंसे भिड़े दारोगातो तीसरे नेमारी सिने मेंगोली
पुलिस कमिश्नरेट केलक्सा थाने मेंतैनात दारोगा अजययादव 2015 बैच केमूलरूप से प्रतापगढ़जिले के भीखमपुरगांव के रहनेवाले हैं। अजययादव ने बतायाकि जैसे हीअपने मकान केपास पहुंचकर बाइकखड़ा कर रहाथा अचानक दोबदमाश गर्दन पकड़लिए। हेलमेट लगाहोने के कारणसमझ नहीं पाया।लेकिन दोनों बदमाशोंको लेकर नहरमें कूद गया।इसी दौरान तीसरेबदमाश ने गोलीमार दिया जिसकेबाद मैं गिरगया। इसके बादसभी मेरी पिस्टल, पर्स और मोबाइललूट ले गए।घटना के बादबाइक पर सवारहोकर बदमाश असलहालहराते हुए भागनिकले। अस्पताल के डॉक्टरआलोक शर्मा नेबताया गोली सीनेसे पीठ कीतरफ पार होगई है। हालतखतरे से बाहरहै।
लंका थानेमें तैनाती केदौरान भूमाफियाओं कोभेजा था जेल
अजय यादवने अधिकारियों केसामने बताया किवर्ष 2019 में लंकाथाने में तैनातीके दौरान चितईपुरक्षेत्र 419 , 420, 467, 468, 471 के जमीन संबंधीमुकदमे में तीनके खिलाफ भूमाफियाका विवेचक रहाजिसमें रमाकांत सिंह कोजेल भेजा थाबाकी दो फरारथे। इसके अलावाकिसी के कोईरंजिश नहीं है।अजय यादव केमुताबिक तीनों बदमाश 18 से 20 वर्ष के रहे।सभी ने मास्कलगा रखा था।
पुलिस की 5 टीमेंलगाई गई
घटना कीसूचना के बादमौके पर पुलिसकमिश्नर ए सतीशगणेश, संतोष कुमारसिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, नीरज पांडेय सहितपुलिस अधिकारी मौकेऔर अस्पताल परपहुंचकर घटना कीजानकारी ली। पुलिसकमिश्नर ए. सतीशगणेश ने बतायाकि वारदात कोअंजाम देने वालेबदमाशों की तलाशमें क्राइम ब्रांचसहित पुलिस की 5 टीमें लगाई गईहैं। बदमाश जल्दही पुलिस कीगिरफ्त में होंगे।
Comments