लखनऊ, 24 फरवरी 2022 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ल ने कहा है कि केंद्र सरकार सात मार्च को उत्तर प्रदेश में मतदान पूरा होने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार रूस-यूक्रेन संकट का हवाला देकर पेट्रोल का 20 रुपये व डीजल का दाम 15 रुपये बढ़ा सकती है।
राजीव शुक्ल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर सरकार को आम लोगों पर ये बोझ नहीं डालना चाहिए, प्रदेश में वैसे भी लोग महंगाई व बेरोजगारी से परेशान हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि यूपीए सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते पर भी बोझ जनता नहीं डाला था, केंद्र सरकार को आम लोगों के हित में दाम नहीं बढ़ाने चाहिए।
Comments