गोंडा, 24 फरवरी 2022 : 16 हजार करोड़ के हवाई जहाज से उड़ने वाले किसानों का बकाया गन्ना मूल्य नहीं दिला पाए। पांच वर्ष तक उन्हें किसानों की समस्या नहीं दिखी। गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गोंडा के गौरा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद के उड़ने के लिए 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से दो हवाई जहाज खरीद लिए लेकिन, किसानों के बकाया 14 हजार करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं करा सके।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अगर दुनिया में झूठ बोलने की प्रतियोगिता हो तो पहला पुरस्कार पीएम मोदी व दूसरा पुरस्कार सीएम योगी को मिलेगा। यूपी में रोजगार न मिलने पर युवाओं को दूसरे परदेस में जाना पड़ता है। किसान बेसहारा जानवर से परेशान हैं। गेहूं व धान का उचित मूल्य भी नहीं मिला। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कोई मुश्किल जाति-धर्म देखकर नहीं आती। भाजपा, सपा व भाजपा जाति-धर्म के नाम पर बांटकर सत्ता में आ जाती हैं। ये पार्टियां चाहती हैं आप हमेशा गरीब रहें।
Comments