बुलंदशहर, 3 फरवरी 2022 : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे। सिकंदराबाद के मोहल्ला अंसारियां में उनका कांग्रेस समर्थकों ने स्वागत किया। यहां से पैदल ही प्रियंका वाड्रा डोर टू डोर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आगे बढ़ती चली गईं। उनसे कहीं बच्चों तो कहीं महिलाओं से हाथ मिलाया। कांग्रेस के हाथ मजबूत करने के लिए महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया। सिकंदराबाद माधव दास सराय, भजन नगर पालिका रोड के बाद प्रियंका ने फिर रूट चेंज किया इसके बाद वह गैस गोदाम वाली गली में होते हुए पुरानी जीटी रोड पर जनसंपर्क किया।
बुलंदशहर नगर से काफिला नहीं निकाला
उधर सिकंदराबाद में जनसंपर्क के बाद प्रियंका अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीराबाद की ओर रवाना हुईं। इस दौरान बुलंदशहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवार सुशील चौधरी ने उनसे गुजारिश की कि वह अपना काफिला नगर में होकर निकाले लेकिन उन्होंने रूट के अनुसार ही जहांगीराबाद जाने की बात कही।
Kommentare