google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

PWD के महिला अधिकारी से त्रस्त ठेकेदार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट ने खोली पोल


लखनऊ, 24 सितंबर 2022 : गोमतीनगर विस्तार इलाके केशिप्रा अपार्टमेंट में रहनेवाले 42 वर्षीय ठेकेदार प्रशांतविजय सिंह नेशुक्रवार की देररात फांसी लगाली। घर केअंदर फंदे परउनका शव लटकतामिला। उनके कमरेसे एक सुसाइडनोट भी बरामदहुआ है। जिसमेंउन्होंने पीडब्ल्यूडी में तैनातएक महिला अधिशाषीअभियंता पर प्रताड़नाका आरोप लगायाहै।

महिला अधिशाषी अभियंताने सात माहपूर्व ठेकेदार केखिलाफ दुष्कर्म कामुकदमा इंदिरानगर थाने मेंदर्ज कराया था।जिसमें वह जेलगए थे। आरोपहै कि जेलसे छूटने केबाद अधिशाषी अभियंतालगातार रुपयों की मांगकर रही थी।वह प्रताड़ित करनेऔर घर बर्बादकरने की धमकीदेने और कहींमुंह दिखाने लायकन छोड़ने कीधमकी दे रहीथी। जिससे परेशानहोकर उन्होंने आत्महत्याकर ली।

इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तारने बताया किठेकेदार पर दुष्कर्मका मुकदमा दर्जहुआ था। इसमेंवह जेल भीगए थे। घरवालोंने अभी किसीके खिलाफ कोईतहरीर नहीं दीहै। सुसाइड नोटके तथ्यों समेतकई अन्य बिंदुओंपर जांच कीजा रही है।ठेकेदार के घरवालेजो भी तहरीरदेंगे उसके आधारपर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई कीजाएगी।

बेटे कोदूसरे कमरे मेंभेज दिया पढ़ाईकरने और लगाली फांसी : प्रशांतविजय सिंह केछोटे भाई स्वतंत्रविजय सिंह नेबताया कि शुक्रवाररात को भाईअपने कमरे मेंथे। भतीजा राघवपढ़ाई कर रहाथा। भाई प्रशांतने राघव सेकहा कि मैंसोने जा रहाहूं तुम दूसरेकमरे में पढ़ोजाकर और दरवाजाबंद कर दिया।देर रात भाभीनितिशा ने दरवाजाखटखटाया कोई उत्तरनहीं मिला।

शोर सुनकरघर वाले भीआ गए। खिड़कीसे अंदर देखागया तो भाईपंखे से चादरके सहारे फंदेपर लटके थे।आनन फानन दरवाजातोड़कर भाई कोफंदे से उताराऔर अस्पताल लेकरपहुंचे। जहां, डाक्टरों नेभाई को मृतघोषित कर दिया।भाई के परिवारमें दो बेटेऔर भाभी हैं।

सुसाइड नोट मेंलिखी प्रताड़ना : स्वतंत्रविजय के मुताबिक, भाई ने महिलाअधिशाषी अभियंता पर आरोपलगाते हुए लिखाकि मैंने ऐसाक्या कर दियाथा जिसकी सजातुमने और तुम्हारेपिता ने इतनीबड़ी थी। मुझेबर्बाद कर दिया।मुझे अब क्योंपरेशान कर रहीहो।

स्वतंत्र विजय नेबताया कि भाईको ब्लैकमेल करमहिला अधिशाषी अभियंताने झूठे मुकदमेंमें फंसा दिया।वह भाई सेरुपयों की मांगकरती थी। भाईलाखों रुपये उसेदे चुके हैं।महिला और उसकेपिता दोनों धमकीदेते थे। दोनोंके खिलाफ कार्रवाईकी मांग स्वतंत्रने की है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0