google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में कोविड अस्पतालों का किया निरीक्षण, सीएम योगी के प्रयासों को सराहा



रिपोर्ट - आदेश शुक्ला


सूबे की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर बेहद गंभीर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह को र‍िसीव करने के ल‍िए खुद मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ पहुंचे। राजनाथ सिंह डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्पतालों का मुआयना करने यहां पहुंचे। उन्‍होंने एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री आद‍ित्‍यनाथ के साथ बैठक की। लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ और एचएएल ने लखनऊ में मिशन मोड पर कोविड अस्पताल तैयार किया है।



एयरपोर्ट के गेस्‍ट हाउस में बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, इस संक्रमण काल में अगर क‍िसी को कोई कमी द‍िखाई देती है और कोई भी सुझाव देता है तो इसका केंद्र और प्रदेश सरकार स्‍वीकार करेगी। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुन‍ियाभर में जो राजनयिक संबंध बनाए हैं, आज उसी का पर‍िणाम है क‍ि आज जब भारत पर संक्रमण काल हैं तो सभी तरफ से मदद करने को तैयार हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि कोरोना महामारी की रोकथाम के ल‍िए उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम सराहनीय हैं। इसके ल‍िए सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने जो कदम उठाए हैं उसकी ज‍ितनी प्रशंसा की जाए कम है। मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने बेहतरीन काम किया है। उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने संक्रमण के कारण ज‍िनकी जाने गईं हैं उनके पर‍िवर‍ि‍जनों को संवेदना भी व्‍यक्‍त की।



वहीं सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि हर व्‍यक्‍त‍ि का जीवन अमूल्‍य है। ऐसे में प्रत्‍येक व्‍यक्‍त‍ि का जीवन और जीव‍िका दोनों को बचाने का कार्य केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा युद्धस्‍तर पर क‍िया जा रहा है। उन्‍होंने प्रदेश में कोव‍िड न‍ियंत्रण के ल‍िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डीआरडीओ-एचएल की मदद से जगह-जगह कोव‍िड हास्‍प‍िटल स्‍थाप‍ित करने के ल‍िए रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंंह का आभार जताया। सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा क‍ि उपचार से बेहतर बचाव है। इसल‍िए केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइड लाइन का पालन कर‍िए, ज‍िससे हमें इस वायरस की चेन को तोड़ने में काफी मदद म‍िलेगी।


राजनाथ सिंह ने हज हाउस में एचएएल के कोविड अस्पताल का जायजा लिया। इसके बाद वो अवध शिल्प ग्राम में डीआरडीओ के अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।



आज से शुरू होगा एचएएल कोविड अस्पताल


सरोजनी नगर के हज हाउस में राज्य सरकार और एचएएल के सहयोग से बने 255 बेड के कोविड अस्पताल में आज से भर्ती शुरू होगी। सोमवार को यहां पर ड्राई रन के बाद समीक्षा में सभी चीजें अस्पताल संचालन के लिए दुरुस्त पाई गई हैं। अब अस्पताल मरीजों की भर्ती के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। अस्पताल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध है। यहां लेवल-2 या लेवल-3 संक्रमितों को बड़ी राहत मिलेगी। अस्पताल संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच एमओयू भी हो चुका है। इस अस्पताल संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्था केयर इंडिया डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का सहयोग दे रही है। अस्पताल में ट्राइऐज एरिया का भी निर्माण किया गया है, जहां भर्ती प्रक्रिया के बीच मरीज को प्राथमिक चिकित्सा दी जा सकेगी। एक हेल्प डेस्क बनाई गई है। जहां भर्ती मरीजों के परिवारीजन दिन में तीन बजे से शाम पांच के बीच अपने मरीज की स्वास्थ्य जानकारी ले सकेंगे। कोविड रोगियों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे के जरिए मॉनीटर पर एक टीम नजर रखेगी।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन


12 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0