- श्री राम जन्म भूमि तीर्थ स्थल पर अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी इमरजेंसी मेडिकल सेंटर की होगी स्थापना
- पद्म विभूषण डॉ प्रताप सी रेड्डी ने की घोषणा
- अपोलो समूह के चेयरमैन हैं डॉ प्रताप सी रेड्डी
- सेंटर द्वारा आपात स्थिति में हवाई निष्क्रमण की भी मिलेगी सुविधा, रैपिड ट्रांसपोर्ट एंबुलेंस की सुविधा भी देगा अपोलो
अयोध्या, 11 मार्च 2024: एशिया में स्वास्थ्य सेवा में अग्रसर अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल पर एक अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी इमरजेंसी मेडिकल सेंटर के उद्घाटन की घोषणा की।
अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन, पद्म विभूषण डॉ. प्रताप सी. रेड्डी ने सेंटर की एडवांस्ड सेवाओं पर जोर देते हुए कहा कि सेंटर में बेहतर मेडिकल सर्विस की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी। इनमें बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा से लेकर हार्ट अटैक और स्ट्रोक सहित मेडिकल इमरजेंसी सर्विसेज तक की सुविधा शामिल है।
हाईलाइट्स -
- 5000 वर्ग फुट में फैला है ये मल्टीस्पेशलिटी आपातकालीन मेडिकल सेंटर
- टेलीमेडिसिन के द्वारा भी मिलेगी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा
- अपोलो लखनऊ के द्वारा संचालित किया जाएगा ये सेंटर
- अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क होगी मेडिकल सेवाएं
- सेंटर में क्रिटिकल केयर और आईसीयू, टेलीमेडिसिन, एम्बुलेंस, हवाई निष्क्रमण सहित बेहतर मेडिकल सर्विस होंगी।
Comments