google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगातार ताकत बढ़ा रहा है राष्ट्रीय लोकदल – देखिए कौन कौन शामिल हुआ



राष्ट्रीय लोकदल पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति लगातार मजबूत कर रहा है। राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर बसपा को छोड़कर, काफी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की | मीटिंग के अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह ने की। उन्होंने बसपा के वरिष्ठ नेता अरुण चौधरी भुल्लन को राष्ट्रीय लोक दल के सदस्य ग्रहण करा कर, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष के लिए घोषणा की | सभी सदस्यता ग्रहण करने वाले व्यक्तियों से राष्ट्रीय लोक दल में जुड़ने पर, संगठन में कार्य करने, शहर और गांव देहात में बूथ स्तर पर कमेटी बनाने के लिए कहा।



जिला अध्यक्ष अजय प्रमुख ने सभी का स्वागत करते हुए संगठन में विस्तार के लिए कहा, प्रदेश में 1 साल का जो गन्ना पेमेंट बाकी बचा है, उस पर भुगतान के लिए कहां और सभी कार्यकर्ताओं से 2022 के चुनाव में जुट जाने के लिए अपील की ।


मीटिंग में युवा जिला अध्यक्ष कपिल चौधरी, चौधरी तेजपाल सिंह (राष्ट्रीय सचिव), कुंवर अयूब अली (प्रदेश महासचिव), चौधरी मनवीर सिंह (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), अमरजीत सिंह बिड़ड़ी (चेयरमैन गन्ना विकास परिषद मोदीनगर), भूपेंद्र सिंह नीटू अर्थला आदि सभी ने अपने विचार रखे | डॉ अजय चौधरी, भूपेंद्र सिंह बॉबी मढैया,विनीत चौधरी,लोकेश कोटगांव, रॉकी चौधरी, अशोक मढैया, अनिल अर्थला आदि सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।



अरुण चौधरी भुल्लन के साथ निम्न 50 व्यक्तियों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की, रविंद्र चौधरी, लोकेश कटारिया, दीपक शर्मा, गौरव करोठिया, दीपू शर्मा, राजेंद्र चौधरी, रजत धीमान, रवि हरित, उमंग सहरावत, हिमांशु कटारिया, प्रदीप कुमार, हिमांशु कुमार, राहुल प्रताप, सुरभी सिंह, सुजीत चौधरी, संदीप शर्मा, तविश चौधरी, सुभागी चौधरी, भूरा खान, नरेश कटारिया, उज्जवल चौधरी, यश चौधरी, राकेश कटारिया, विवेक कटारिया, आशीष शर्मा, चिराग पटेल, अभिषेक सैनी, सागर कटारिया, सतीश कुमार, योगेंद्र कुमार, मीनू गौतम, बब्बल, नितिन शर्मा, राजीव कुमार, प्रवीण शर्मा, अभिषेक यादव, गौरव यादव, आशीष विक्रांत, गौरव शर्मा, शोभित, अजीत सिंह, लक्ष्य सिंह, मोहित सिंह, विकास, प्रवीण,रवि, आकाश, अनुज, सौरव शर्मा, आदि ने शपथ लेकर राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की|


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0