google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सैफई में जीत की रणनीति, अखिलेश ने बांटी चुनावी जिम्मेदारी, डिपंल के नामांकन पर मंथन


लखनऊ, 13 नवंबर 2022 : समाजवादी पार्टी के संरक्षकमुलायम सिंह यादवके निधन केबाद रिक्त हुईमैनपुरी संसदीय सीट अबपरिवार की प्रतिष्ठाजुड़ी है। इससीट पर जीतके लिए सपाप्रमुख अखिलेश यादव नेपत्नी डिंपल यादवको चुनावी मैदानमें उतारा है, वहीं अब हरतरह से राजनीतिकगोट बिछाने मेंजुट गए हैं।शनिवार शाम सेअखिलेश ने सैफईस्थित पैतृक आवासमें डेरा डाललिया है औररविवार सुबह स्व. रणवीर सिंह यादवकी 20वीं पुण्यतिथिपर शोक संवेदनाव्यक्त करने केबाद लगातार बैठकोंका दौर जारीहै।

अखिलेश ने परिवारके साथ शांतिहवन में दीआहुति

पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादवके पिता एवंसैफई महोत्सव केसंस्थापक स्व. रणवीरसिंह यादव की 20वीं पुण्यतिथि परशामिल होने केलिए अखिलेश यादवशनिवार शाम हीपैतृक आवास आगए थे। रविवारकी सुबह समाधिस्थल पर अखिलेशयादव ने परिवारके लोगों केसाथ शांति हवनमें आहुति डालीऔर चित्र परपुष्प अर्पित करतेहुए स्व. रणवीरसिंह को श्रद्धांजलिदी।

उन्होंने कहा किआज के दिनही 36 वर्ष कीउम्र में संसारसे विदाई लीथी और उन्होंनेही तब सैफईजैसे छोटे गांवको विकास खंडका दर्जा दिलवायाथा। उन्होंने हीसैफई महोत्सव कीनींव डाली थी।यहां पर पूर्वसांसद तेज प्रतापयादव, उनकी मांमृदुला यादव ब्लॉकप्रमुख सैफई,अभयरामसिंह यादव, राजपालसिंह यादव, पूर्वसांसद धर्मेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्षअंशुल यादव मौजूदरहे।

सैफई आवासमें बैठकों कादौर

शांति हवन केबाद सैफई स्थितआवास में मैनपुरीमें उपचुनाव कोलेकर बैठकों कादौर शुरू हुआ।यहां पर अखिलेशसुबह से लगातारमैनपुर से आएपदाधिकारियों के साथबैठक कर रहेहैं। बैठक मेंअखिलेश मैनपुरी जीत केलिए रणनीति बनानेके साथ पदाधिकारियोंको अलग अलगजिम्मेदारी सौंप रहेहैं। आवास मेंउनके साथ मैनपुरके प्रमुख सपानेता मौजूद हैं।

मैनपुरी संसदीय सीटमें आने वालीविधानसभा क्षेत्रों के विधायक, सपा जिलाध्यक्ष, पूर्वसांसद, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्वब्लाक प्रमुख केसाथ जिम्मेदार लोगमौजूद हैं। बैठकमें चुनाव जीतनेके लिए रणनीतिके साथ सपाप्रत्याशी डिंपल यादव केनामांकन की तिथिपर भी मंथनकिया जा रहाहै। साथ नामांकनकी तैयारी केलिए जिम्मेदारी तयकी जा रहीहै। माना जारहा है किडिंपल यादव सोमवारको नामांकन दाखिलकर सकती हैं।

31 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0