google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पूर्व मंत्री मदन चौहान के की अगुवाई में समाजवादी पार्टी का मिशन 2022 आरंभ: गढ़मुक्तेश्वर

Writer's picture: statetodaytvstatetodaytv


गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता स्वर्गवासी जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर तहसील स्तर पर मदन चौहान पूर्व मंत्री पूर्व विधायक गढ़मुक्तेश्वर के नेतृत्व में बेकारी ,महंगाई, भ्रष्टाचार ,पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर ,नौजवान तथा महिलाओं की शोषणकारी नीतियों एवं लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरुद्ध समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली। राजनगर स्थित मदन चौहान पूर्व मंत्री के आवास से साइकिल यात्रा का शुभारंभ होकर तहसील रोड से होते हुए मीरा की रेती से मुख्य बाजार से नक्का कुआं रोड से मंडी मेरठ रोड होते हुए आवास पर समापन हुआ।



साइकिल यात्रा में समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी बॉबी त्यागी, अशोक यादव, फारुख प्रधान, राज कुमार प्रधान, आरिफ प्रधान. जीतन चौधरी, रणधीर सिंह प्रधान, राकेश चौहान, योगेश तोमर, सतेंद्र सिंह ,शिवकुमार फौजी, मास्टर समय सिंह, मनोज त्यागी, असलम, रिंकू चौधरी, कुलदीप चौधरी, भूषण गर्ग, रविंद्र शर्मा ,सनी पवार रविंद्र चौधरी, जावेद, इकरार प्रधान, पप्पू ठाकुर, रूपेश पंडित नीटू खेड़ा, सतपाल चौहान ,साजिद चौधरी, विकार प्रधान, मास्टर और अन्य शामिल रहे।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0