पीलीभीत, 06 जनवरी 2023 : उप जिलाधिकारी बीसलपुर द्वारा आज ग्राम कटकवार गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 20 गौवंश पाए गए जबकि गौशाला की क्षमता 30 की है और 40 तक गौवंश रखे जा सकते हैं। गौशाला में पानी व प्रकाश की उचित व्यवस्था पाई गई।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में भूसा कम पाया गया, भूसा की उपलब्ध कराने हेतु खण्डविकास अधिकारी बरखेडा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये और यह भी निर्देशित किया गया कि गौशाला में गौवंश हेतु हरे चारे की भी व्यवस्था कराई जाये। निरीक्षण के दौरान जानकारी ली गई गौशाला में गौवंशों की जांच हेतु नियमित डाक्टर हैं या नहीं। निरीक्षण के दौरान गौशाला की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था हेतु मौके पर उपस्थित केयरटेकरों को निर्देश दिये गये।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comentarios