भोपाल, 25 अक्टूबर 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद पार्टी मुश्किलों में घिर गई। कई सीटों पर समर्थकों और नेताओं की नाराजगी देखने को मिली तो कई चेहरों ने पार्टी को ही अलविदा कह दिया। ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस को मजबूरन चार सीटों पर उम्मीदवारों को बदलना पड़ा। इससे पहले पार्टी ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को बदल दिया है।
उम्मीदवारों का हो रहा था भारी विरोध
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन सीटों पर कांग्रेस समर्थकों ने उम्मीदवारों का जमकर विरोध किया। जिसके बाद पार्टी को उम्मीदवारों के बारे में एक बार फिर से सोचना पड़ा और रणनीति भी बदलनी पड़ी। हालांकि, ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में पहली बार उम्मीदवार बदले हो। इससे पहले पार्टी ने जब उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी तो उसमें पिछोर सहित तीन निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारों को बदल दिया था।
कहां से बदले प्रत्याशी
सुमावली
जावरा
बड़नगर
पिपरिया
कांग्रेस ने किस पर लगाया दांव
क्रमांक सीट पहले कौन था प्रत्याशी कांग्रेस ने अब इन पर लगाया दांव
1 सुमावली कुलदीप सिकरवार अजब सिंह कुशवाह
2 जावरा हिम्मत श्रीमाल वीरेंद्र सिंह सोलंकी
3 बड़नगर राजेंद्र सिंह सोलंकी मुरली मोरवाल
4 पिपरिया गुरु चरण खरे वीरेंद्र बेलवंशी
सुमावली
सुमावली सीट पर कांग्रेस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे हो गए कि मौजूदा विधायक अजब सिंह कुशवाह ने पार्टी से बगावत करते हुए बसपा का दामन थाम लिया। दरअसल, इस सीट पर कुशवाह समाज निर्णायक भूमिका में रहता है। कांग्रेस ने पहले कुलदीप सिकरवार पर दांव लगाया था, लेकिन विद्रोह की स्थिति को देखते हुए पार्टी ने कुलदीप सिकरवार का टिकट काटकर वापस अजब सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया।
जावरा
जावरा से कांग्रेस ने हिम्मत श्रीमाल पर दांव लगाया था, लेकिन उम्मीदवार को लेकर विरोध की स्थिति उत्पन्न होने की वजह से पार्टी को वापस विचार विमर्श करना पड़ा। जिसके बाद अब पार्टी ने वीरेंद्र सिंह सोलंकी को प्रत्याशी घोषित किया है।
बड़नगर
बड़नगर सीट से कांग्रेस ने मुरली मोरवाल का टिकट काटकर राजेंद्र सिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया था। जिसके बाद राजेंद्र सिंह सोलंकी का विरोध होने लगा। रविवार को मामला इतना ज्यादा गर्मा गया कि एक कार्यकर्ता ने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के आवास के बाहर खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि, अन्य कार्यकर्ताओं और मौके पर मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ता के हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीनकर मामले को संभाला।
कांग्रेस ने पिपरिया से वीरेंद्र बेलवंशी को उम्मीदवार बनाया है। पहले पार्टी ने गुरु चरण खरे पर दांव लगाया था, लेकिन कार्यकर्ता स्थानीय चेहरे को प्रत्याशी बनाने की अपनी मांग पर अड़े रहे।
Comentários