google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए अखिलेश नहीं कर सकते भला-नड्डा


कुशीनगर, 26 फरवरी 2022 : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा छठे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में उनकी तीन जिलों में सभा है। कुशीनगर के खड्डा में उन्होंने भाजप-निषाद पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की।

कुशीनगर के खड्डा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा-निषाद पार्टी के प्रत्याशी विवेकानंद पाण्डेय के समर्थन में किसान इंटर कालेज में जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही गरीब, किसान तथा समाज में पिछड़े हर आदमी के विकास के लिए काम किया है। आगे की योजनाएं भी ऐसी बनी हैं कि यह लोग भी आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए सभी जिलों में जनधन खाते खुलवाए तो विपक्षी दल के नेता इस योजना का मजाक बना रहे थे। चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए अखिलेश यादव जी को गरीब के बैंक खाते से क्या मतलब। यह लोग नहीं चाहते हैं कि गरीब भी एक दायरे से बाहर निकले। इनका खाता यहां थोड़े ही है, इनका खाता तो कहीं और ही है।

अयोध्या के राम मंदिरके निर्माण परनड्डा ने कहाकि जब भाजपाके नेता रामजन्मभूमि की लड़ाईलड़ रहे थे, तब सपा सरकारने राम भक्तोंपर गोलियां चलाईथीं। सैकड़ों गोलियांचलने के बादभी खड़े थे।हमारा नारा थाकि रामलला हमआएंगे और मंदिरवहीं बनाएँगे। आजअयोध्या में भव्यराम मंदिर बनरहा है। येतो आपके वोटकी ही ताकत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी नेतृत्वमें और योगीआदित्यनाथ की नीतियोंके कारण उत्तरप्रदेश के विकासमें भाजपा नेविशेष भूमिका अदाकी है। अपनेकिए कामों कारिपोर्ट कार्ड जनता केसामने रखने कीताकत किसी औरपार्टी में नहींहै, सिर्फ भाजपामें ही येताकत है। भाजपाकी ताकत भीआप लोग हैं।

9 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0