नई दिल्ली, 16 जुलाई 2022 : विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित करने का मौका हर टीम को विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान मिलता है। यहां दुनिया ताकतवर टीमों के बीच मुकाबला होता है और सबको धूल चटाने वाली टीम बनती है चैंपियन। क्रिकेट दो फार्मेट वनडे और टी20 के विश्व कप का आयोजन आइसीसी करती है। वहीं टेस्ट के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। वनडे की शुरुआत 60 ओवर के साथ हुई थी जिसे बाद में 50 ओवर कर दिया गया। अब तक सिर्फ एक ही टीम ऐसी हुई है जिसने 60, 50 और 20 ओवर के विश्व कप जीतने का कमाल किया है।
वनडे विश्व कप को जीतने वाली टीमों में आस्ट्रेलिया सबसे आगे हैं। इस टीम ने अब तक 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) इस खिताब को अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज (1975, 1979) और भारत (1983, 2011) की टीम ने दो-दो बार इस ट्राफी को अपने नाम किया है। वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक बार वनडे विश्व कप को जीता है। टी20 की बात करें तो वेस्टइंडीज ने इसे दो बार (2012, 2016) जीता है। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया ने एक एक बार इस पर कब्जा जमाया।
सिर्फ एक टीम के नाम 60, 50 और 20 ओवर का विश्व कप
वेस्टइंडीज की बादशाहत को चुनौती देते हुए भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप का खिताब जीता था। वहीं पहली बार आयोजित टी20 विश्व कप जीतने का कमाल भी टीम इंडिया के नाम दर्ज है। भारत ही वो अकेली टीम है जिसने 60, 50 और 20 ओवर का विश्व कप जीता है। साल 1983 से पहले वनडे विश्व कप का आयोजन 60 ओवर का होता था। इसके बाद से यानी 1987 से इसे 50 ओवर का कर दिया गया था। ऐसे में इस खास उपलब्धि को हासिल करने का मौका सिर्फ भारत के पास ही है।
§ 12 बार हो चुका है वनडे विश्व कप का आयोजन
§ आस्ट्रेलिया ने जीता है सबसे ज्यादा 5 वनडे विश्व कप
§ वेस्टइंडीज और भारत के नाम 2-2 वनडे विश्व कप
§ भारत ने जीता था पहला टी20 विश्व कप
§ वेस्टइंडीज के नाम दो टी20 विश्व कप खिताब
Comments