google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार, एग्जिट पोल पर नजरें


नई दिल्ली, 7 मार्च 2022 : विभिन्‍न एजेंसियों की ओर से पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल शाम को सात बजे जारी होंगे। इसमें सर्वे के आधार पर इसके अनुमान होंगे कि यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में किन दलों की सरकार बन सकती हैं। भले ही विधानसभा चुनावों की मतगणना 10 मार्च को होगी और असल नतीजे सामने आएंगे लेकिन किस राज्‍य में किसकी सरकार बन सकती है एक्जिट पोल (Exit Poll) से एक धुंधली तस्‍वीर सामने आती है। जैसे ही यूपी के आखिरी चरण का मतदान शाम को छह बजे खत्‍म होगा। लोगों की नजरें विभिन्‍न एजेंसियों के एग्जिट पोल पर होगी।

एक्जिटपोल कितने सही

बड़ासवाल यह किएक्जिट पोल कितनेसही होते हैं।पिछले पश्चिम बंगालचुनाव में अधिकांशएग्जिट पोल मेंभाजपा को 100 सेज्यादा सीटें मिलने काअनुमान जताया गया लेकिनउसे 77 सीटें ही मिलीं।बिहार विधानसभा चुनावोंमें ज्‍यादातरएग्जिट पोल मेंराजद और कांग्रेसगठबंधन को तरजीहदी लेकिन नतीजेउलट आए। इसीतरह हरियाणा औरमहाराष्‍ट्र मेंभी अधिकांश एग्जिटपोल सही नहींनिकले। हालांकि दिल्‍लीविधानसभा चुनावों में अधिकांशएग्जिट पोल चुनावनतीजों के करीबनजर आए।

यूपीबेहद खास, योगीफिर होंगे काबिजया लौटेंगे अखिलेश

यूपीमें सभी दलोंके अपने अपनेदावे हैं। सियासीदिग्‍गजों नेचुनाव प्रचार केदौरान कई सीटोंपर मुख्‍यमुकाबला सभा औरभाजपा गठबंधन केबीच होने कीबातें कही थी।ऐसे में नजरेंइस बात परहोंगी कि क्‍या योगीआदित्‍यनाथ मुख्‍यमंत्री की कुर्सीपर बनें रहेंगेया पांच सालबाद अखिलेश यादवकी फिर सत्‍ता मेंवापसी होगी। वैसेअखिलेश यादव औरयोगी आदित्‍यनाथने अपनी अपनीजीत के दावेकिए हैं।

चारराज्‍यों मेंहै भाजपा कीसरकारें

मालूमहो कि यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा औरमणिपुर में 10 फरवरी सेविधानसभा चुनावों के लिएमतदान शुरू हुएथे। पंजाब, उत्तराखंडऔर गोवा मेंएक चरण मेंजबकि मणिपुर मेंदो और उत्‍तर प्रदेशमें सात चरणोंमें मतदान मतदानहुआ। मौजूदा वक्‍त मेंराज्‍यों मेंसरकारों की बातकरें तो यूपीऔर उत्‍तराखंड, गोवा और मणिपुरमें भाजपा अगुवाईवाली सरकारें हैं।वहीं पंजाब मेंकांग्रेस की सरकारहै।

36 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0