google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सपा के करीबी IAS अफसर पर शिकंजा, लखनऊ में कई ठिकानों पर विजलेंस की रेड


लखनऊ, 11 जून 2022 : सपा के करीबीरहे आइएएस अधिकारीऔर लखनऊ विकासप्राधिकरण के पूर्वसचिव डा. रामविलासयादव के पुरनियास्थित दिलकश विहाररानी कोठी सीतापुररोड लखनऊ, गुड़म्बा, कुर्सी रोड स्थितजनता विद्यालय मेंविजलेंस उत्तराखंड ने छापेमारी की है।छापेमारी की कार्रवाईअभी चल रहीहै। इसके अलावाप्रदेश के गाजीपुरजिला, गाजियाबाद जिलाव उत्तराखंड केठिकानों पर भीविजलेंस ने छापेमारीकी है।

राम विलासके खिलाफ आयसे अधिक संपत्तिका मामला चलरहा है। रामविलासपूर्व में सचिवलखनऊ विकास प्राधिकरणऔर एडिशन डायरेक्टरमंडी परिषद रहचुके हैं। वहवर्तमान में ग्रामविकास विभाग उत्तराखंडमें सचिव केपद पर कार्यरतहैं। बता देंकि उनके खिलाफसामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमारमिश्रा की शिकायतपर विजलेंस उत्तराखंडने एफआइआर दर्जकी थी। रामविलासयादव के लखनऊके पुरनिया केदिलकश विहार कॉलोनीके आवास सहितकुर्सी रोड स्थितजनता विद्यालय मेंउत्तराखंड विजलेंस टीम कार्रवाईकर रही है।

बता देंकि आइएएस रामविलासयादव 2019 में यूपीसे उत्तराखंड आएथे। यहां शासनने नौ जनवरी 2019 को उनके खिलाफविजिलेंस में खुलीजांच के आदेशदिए थे। विजिलेंसटीम ने आइएएसयादव को पूछताछके लिए बुलानाचाहा, लेकिन वहउ‍पस्थित नहींहुए। इसके बादआइएएस का पक्षजानने के लिएतीन सदस्यीय हाईपावरकमेटी बनाई गई, पर यादव नेउसे भी गुमराहकिया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0