उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुरक्षा घेरा और मजबूत होगा। सुरक्षा घेरा और चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है। केंद्र की एसपीजी सुरक्षा की तर्ज पर अब यूपी में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप, एसएसजी के गठन की तैयारी जोरों पर है। इसमें पीएसी और एटीएस के कमांडो शामिल होंगे।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी इस पर काफी दिनों से काम कर रहे थे। जिसकी पहली कड़ी में एडीजी पीएसी वीके सिंह यूपी पुलिस को सुरक्षा शाखा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इससे पीएसी और अन्य विभागों से तालमेल बिठाकर सीएम योगी की सुरक्षा में जल्द से जल्द एसएसजी का गठन किया जा सकेगा। एसएसजी के लिए अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा की ओर से पहले ही गठन को लेकर भेजे गए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
ऐसा माना जा रहा है कि एसएसजी के गठन होने के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक होने की कोई संभावना नहीं रह जाएगी। सीएम योगी की बतौर लोकप्रिय हिंदूवादी नेता की छवि को देखते हुए और लगातार मिल रहे थ्रेट की वजह से उनकी सुरक्षा में सुधार और उसकी गुणवत्ता बढ़ाने की कवायद पहले से ही चल रही थी। लेकिन एडीजी वीके सिंह के आने के बाद से ये कवायद तेजी से आगे बढ़ी है। गौरतलब है कि आईपीएस अफसर वीके सिंह तीन साल एनएसजी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ के सघन दौरे और उनकी सक्रियता भी यूपी पुलिस के लिए चुनौती रही है। जिसे देखते हुए सीएम की सुरक्षा में गठित हो रहे एसएसजी में उन्हीं पुलिसकर्मियों का सेलेक्शन हो रहा है जो फिजिकली दुरुस्त हैं और मानसिक तौर पर चुस्त।
एसएसजी कमांडो की ट्रेनिंग एसपीजी के पैटर्न पर होगी। इसलिए पीएसी और एटीएस समेत पुलिस के तमाम विभाग से ऐसे पुलिसकर्मियों को चयन किया जा रहा है जो तकनीकी रूप से भी दक्ष हैं। साथ ही सीएम की सुरक्षा के लिए बन रहे इस स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों का सेलेक्शन नहीं होगा।
टीम स्टेट टुडे
Comments