रजनी केयर फाउंडेशन के द्वारा पूरा हो रहा है Swami Divyanand जी महाराज का मिशन - Live
- statetodaytv
- Feb 10, 2024
- 1 min read
रजनी केयर फाउंडेशन की ओर से राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित वृद्धाश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी एक सौ तीस बुजुर्गों ने इस सेवा का लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर में सभी वृद्धों का मुफ्त बीपी, शुगर, वजन जांचने के साथ ही आवश्यक दवाइयों के निशुल्क वितरण भी किया गया। जिन बुजुर्गों में नेत्र संबंधी विकार पाए गए उन्हें समुचित चिकित्सा दी गई। निशुल्क नेत्र शिविर में जरुरतमंद पैंतीस वृद्धों को नए चश्मे भी वितरित किये गए।
निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर के उपरांत रजनी केयर फाउंडेशन की ओर से सभी वृद्धजनों को जलपान कराया गया। संस्था की ओर से वृद्धाश्रम के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया है कि देवेंद्र मोहन भैया जी की प्रेरणा से भविष्य में भी सेवाकार्य आयोजित किए जाते रहेंगें। Swami Divyanand जी के मिशन की पूरा करने में दिन रात जुटा है रजनी केयर फाउंडेशन।
Comments