पटना, 19 मई 2003 : कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो वह मुस्कुरा दिए। दरअसल, पत्रकार ने पूछा कि क्या आप मानते हैं कि आपने जो अभियान का श्रीगणेश किया, उसका असर दिखने लगा? इस सीएम नीतीश कुमार पहले मुस्कुराए और फिर बोले- अगर विपक्षी दल एक साथ आते हैं तो यह राष्ट्रहित में होगा, उसके लिए प्रयास जारी हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के लिए दरभंगा पहुंचे थे। यहां पत्रकारों ने कर्नाटक की जीत को लेकर उनसे सवाल पूछा तो वह मुस्कुराए और फिर बोले, ''कर्नाटक में कांग्रेस भारी बहुमत से जीती है। मैं मनोनीत मुख्यमंत्री के संपर्क में हूं। उन्होंने और कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है, इसलिए मैंने भी उनसे कहा कि मैं आऊंगा।'' उन्होंने कहा कि यदि सभी विपक्षी दल एक साथ आते हैं तो यह राष्ट्रहित में होगा, उसके लिए मेरा प्रयास जारी है।
बता दें कि 20 मई को सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है। नीतीश कुमार ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कर्नाटक यात्रा इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि वहां उनकी मुलाकात देश के कई अन्य विपक्षी नेताओं से हो सकती है। इसके बाद विपक्षी एकता को लेकर पटना में होने वाली बैठक की तारीख भी तय हो सकती है। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि कर्नाटक में सरकार के गठन के बाद विपक्ष की एकता को लेकर होने वाली बैठक की तारीख तय होगी।
Comments