लखनऊ, 02 जुलाई 2022 : एक ओर जहां उदयपुर में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर दहशतगर्दों ने कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी। पूरे देश की राजनीति गर्मा गई। वहीं, लखनऊ के खुर्शेदबाग में तीन साल पहले 18 अक्टूबर 2019 में मारे गए हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी को भी धमकी भरा पत्र मिला है।
धमकी भरा पत्र उर्दू में है और कमरे में रखा हुआ मिला। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से धमकी भरे पत्र की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की रात एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार, इंस्पेक्टर नाका और खुफिया विभाग के अधिकारी उनके घर पहुंचे। इसके बाद किरन के घर की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है। हालांकि पहले से ही उन्हें पुलिस के सुरक्षा कर्मी मिले थे। जो 24 घंटे घर पर मुस्तैद हैं।
किरन ने बताया कि पत्र 22 जून को मिला था। उन्हें कार्यालय के एक कर्मी ने लाकर दिया था। पत्र उर्दू में था। उसका ट्रांसलेट कराया गया तो पता चला कि पत्र के माध्यम से धमकी दी गई है। पत्र पर कोई मुहर नहीं है। कोई डाक टिकट नहीं है और न ही पत्र किसने भेजा यह अंकित है। पत्र को ट्रांसलेट कराने पर पता चला कि उसमें लिखा है कि जहां तुम्हारे पति को भेजा गया है वहीं तुम्हे भी पहुंचा देंगे।
इसके अलावा किरन ने बताया कि पत्र के कारण बच्चे और वह सभी डर गए हैं। पत्र की जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी। शुक्रवार की शाम इसकी जानकारी कार्यालय के एक लड़के ने किसी को दे दी। जिससे लोगों को जानकारी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंचे। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पत्र उर्दू में है। क्या लिखा है इसका पता लगाया जा रहा है।
पत्र के बारे में किरन अथवा उनके किसी घरवाले ने सूचना पुलिस को नहीं दी थी। बीती रात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर पुलिस उनके घर पहुंची। पत्र को ले लिया गया है। पत्र कैसे कमरे में पहुंचा। इसकी जानकारी किसी को क्यों नहीं हुई। इस सब तथ्यों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि किरन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पत्र में पीएम व सीएम समेत कई लोगों की फोटो में पेन से क्रास बना
किरन ने बताया कि पत्र में सीएम योगी, पीएम मोदी, जितेंद्र नारायण त्यागी के साथ ही कुछ अन्य लोगों की फोटो है। उस पर क्रास बना है और अंग्रेजी में टारगेट लिखा है। किरन के मुताबिक, कट्टरपंथियों ने हाल में ही उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर अपनी क्रूरता दिखाई है। पत्र मिलने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है।
Comments