लखनऊ, 18 सितंबर 2023 : सनातन धर्म को लेकर चल रही राजनीतिक बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। सनातन धर्म को लेकर भाजपा विपक्षी पार्टियों पर पहले से ही काफी हमलावर है। अब इस पूरे मामले में योग गुरु बाबा रामदेव ने भी बयान देकर इस मामले को और हवा दे दी है। बाबा रामदेव ने अपने एक बयान में स्पष्ट रूप से कहा है कि 2024 में सनातन धर्म को खत्म करने वाले खुद ही खत्म हो जाएंगे।
योग गुरु ने जाति वाले मामले पर भी दिया तर्क
बाबा रामदेव ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग सुपारी देकर सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह सनातन का गौरव काला है। उन्होंने कहा कि जो सनातन को गालियां दे रहे हैं और सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं। वह खुद खत्म हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसी एजेंडे के तहत विदेशी ताकतों से मिलकर सनातन को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा ब्राह्मण का मतलब कोई जाति नहीं है। उन्होंने कहा कि जो सनातन पर दोष मढ़ रहे हैं वो भारत विरोधी हैं। योग गुरु ने कहा कि हम जवाब देंगे और यह सारे राक्षस पराजित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत वाले हैं, जिन लोगों के अंदर गुलामी हैं उन्हें इंडिया अच्छा लगता है।
The rhythm-based action game Geometry Dash has become a global sensation. Its easy-to-use controls, upbeat soundtrack, and difficult stages