बीजेपी की सरकार में बीजेपी के विधायक को हत्या की धमकी, 24 घंटे में कत्ल करने की ली सुपारी!
- statetodaytv
- Jul 12, 2021
- 1 min read

सिर्फ 24 घंटे पहले राजधानी लखनऊ से एटीएस ने आतंकियों की गिरफ्तारी की है। एक का कनेक्शन बहराइच से भी बताया जा रहा है।

अब बहराइच के महसी से BJP विधायक सुरेश्वर सिंह को हत्या की धमकी मिली है। इंटरनेट काल से विधायक को 24 घंटे के भीतर मार देने की धमकी दी गई। जिसने कॉल की उसने यह भी बताया कि उसे विधायक की हत्या करने की सुपारी मिल चुकी है। इससे पहले भी आतंकी संगठन से विधायक को धमकी मिल चुकी है। विधायक सुरेश्वर सिंह ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा है। साथ ही SP बहराइच सुजाता सिंह को भी तत्काल मामले की जानकारी दी है।
विधायक का कहना है कि देर रात उन्हें धमकी भरा कॉल आया।
इसके अलावा जिलाधिकारी को भी विधायक ने मामले की जानकारी देते हुए अपनी जान माल की रक्षा के लिये पत्र लिखा है। लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद बॉर्डर के जिले बहराइच में महसी विधायक सुरेश्वर सिंह को जिस तरह धमकी भरा कॉल आया है उसके बाद पुलिस प्रशासन को अपनी सक्रियता और बढ़ाने पड़ेंगें।
टीम स्टेट टुडे

Comentarios