ट्विटर रंगे हाथ पकड़ा गया भारत के खिलाफ साजिश रचते हुए, खत्म हुआ इंटरमीडिएटरी दर्जा, यूपी में एफआईआर
- statetodaytv
- Jun 16, 2021
- 2 min read

भारत के कानूनों को मानने से बार बार इंकार करने वाले ट्विटर पर कार्रवाई हो गई है। केंद्र सरकार की कई चेतावनी नजरंदाज करना ट्विटर को भारी पड़ा। ट्विटर का इंटरमीडिटरी यानी मध्यस्थ का दर्ज खत्म कर दिया गया है। सरकार ने पांच जून को आखिरी चेतावनी दी थी लेकिन उसके बाद भी ट्विटर ने नियमों का पालन कर नहीं बताया। जाहिर है ऐसे में सरकार ट्विटर पर कार्रवाई करेगी।
मध्यस्थ का दर्जा खत्म होने के बाद अब ट्विटर के प्लेटफार्म पर चलने वाले किसी भी कंटेंट, वीडियो या किसी अन्य चीज को लेकर मुकदमा दर्ज होता है तो ट्विटर भी उसमें पार्टी बनेगा और भारतीय दंड संहिता के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
सिर्फ ट्विटर ही नहीं सिग्नल नाम के एप पर भी कार्रवाई हो रही है। मध्यस्थ यानी इंटरमीडियरी दर्जा खत्म होने बाद ये दोनों प्लेटफार्म सामान्य मीडिया की श्रेणी में आ जाएंगे और तब विदेशी निवेश की सीमा आदि का बंधन भी शुरू होगा।
क्या कहते हैं नए नियम
सोशल मीडिया के लिए सरकार द्वारा तय किए नए नियमों के तहत शिकायत निवारण के लिए भारत के अंदर ग्रीवांस आफिसर की नियुक्ति, आपत्तिजनक पोस्ट, जिनके कारण कानून व्यवस्था, महिलाओं की मर्यादा, देश की अखंडता आदि पर विपरीत प्रभाव पड़ता हो, उनमें नाम बताने जैसे प्रावधान किए गए हैं।
ट्विटर ने कैसे रची यूपी में सांप्रदायिक साजिश
मामला बुलंदशहर के एक बुजुर्ग का है जिन्हें गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके के बेहटा हाजीपुर में बंधक बनाकर मारपीट की गई और उनकी दाढ़ी काटी गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि ट्विटर पर भी केस दर्ज किया जाएगा। ट्विटर पर आरोप है कि बिना सत्यता जाने घटना का वीडियो ट्विटर पर चला, यह ट्रेंड कर गया। पुलिस इस मामले में धार्मिक भावनाएं आहत करने की धारा लगाएगी।
सोमवार को घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मंगलवार को पीड़ित की एक और वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर गई। इसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने पीड़ित से धर्म विशेष के नारे लगवाए। इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश मानते हुए पुलिस ने वीडियो वायरल करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा का कहना है कि आपत्तिजनक वीडियो ट्रेंड होने पर पत्रकार राणा अय्यूब, सपा नेता उम्मेद पहलवान इदरीसी, जुबैर समेत दर्जनभर लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा है। बिना सत्यता जांचे वीडियो ट्रेंड करने पर पुलिस ट्विटर को भी केस में आरोपी बना रही है।
ये देखना भी बहुत जरुरी है कि यूपी पुलिस किसी दबाव में या मामले को हल्का करने की कोशिश ना करे क्योंकि जिन लोगों ने यूपी में षडयंत्र रचा है उसमें ट्विटर तो केंद्र सरकार को चुनौती दे रहा है दूसरी तरफ अन्य आरोपी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करने का काम ठेके पर करते हैं जिसमें राणा अय्यूब का नाम सबसे ऊपर है।
टीम स्टेट टुडे

Comments