अनलॉक -1 के लागू होने के बाद अब 8 जून से मंदिरों को खोलने की इजाजत मिल गई है। मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे लेकिन दर्शन से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।
ज्यादातर मंदिरों में घंटी नहीं बजाई जा सकेगी।
मंदिर में पुजारी टीका नहीं लगाएंगे
ना ही प्रसाद लिया दिया जाएगा और ना ही मंदिर में माथ टेका जा सकेगा
मंदिर में बैठ कर जाप करने पर भी पाबंदी होगी
मंदिर परिसर मं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी।
सभी भक्तों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
लाइन लगने पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
भक्त पांच पांच के समूह में ही प्रवेश करेंगे।
छोटे परिसर में ये संख्या एक या दो व्यक्तियों तक सीमित होगी
फूल प्रसाद ले जाने की मनाही होगी।
घंटियों में सैनिटाइजर का प्रयोग होगा
मंदिर परिसर भी सेनेटाइज किया जाएगा।
कुछ मंदिरों में सेनेटाइजर टनल की भी व्यवस्था हो रही है।
कुछ मंदिर भक्तों की थर्मल स्केनिंग की भी तैयारी कर रहे हैं।
अभी सरकार की तरफ से मंदिरों के लिए गाइडलाइन आना बाकी हैं।
उपरोक्त गाइडलाइन अलग अलग मंदिर प्रशासन द्वारा तैयार की गई है।
टीम स्टेट टुडे
Comments