google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

बांदा में माननीयों ने छेड़ा पॉवर डोज़ अभियान – उम्मीद की रौशनी



बांदा। बांदा चित्रकूट सांसद आर0के0 सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल के द्वारा तुलसी नगर फीडर की क्षमता वृद्धि के लिए नये 8 एम0बी0 ट्रान्सफार्मर के अधिष्ठापन कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस नये ट्रान्सफार्मर के लग जाने से तुलसी नगर सब-स्टेशन की क्षमता 10 एम0बी0 से बढ़कर 18 एम0बी0 हो जायेगी जिससे ओवर लोडिंग के कारण ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे नवाब टैंक फीडर के विद्युत उपभोक्ताओं को इस समस्या निजात मिल सकेगी।


सदर विधायक के प्रतिनिधि रजत सेठ एवं भाजपा जिला मंत्री पंकज रैकवार ने संयुक्त रुप से नवनिर्मित स्टेशन रोड फीडर का शुभारम्भ किया। पीली कोठी, स्टेशन रोड एवं पदमाकर चौराहे मे रखे ट्रान्सफार्मरों को महेश्वरी देवी फीडर से हटाकर इस फीडर में जोडा गया है तथा भूरागढ फीडर से जुडे कुछ ट्रान्सफार्मरों को छोटी बाजार फीडर से एवं छोटी बाजार फीडर के कुछ ट्रान्सफार्मरों को महेश्वरी देवी फीडर से जोडा गया।


अवर अभियन्ता कामता प्रसाद ने बताया कि स्टेशन रोड फीडर के निर्माण से भूरागढ फीडर के उपभोक्ताओं को काफी हद तक ओवरलोड से होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल सकेगी। इस अवसर पर अवर अभियन्ता रविकान्त अनुरागी, सुरेश सिंह, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्कर द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, स्वर्ण सिंह सोनू, रोहित तिवारी, राहुल सिंह व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



संदीप तिवारी, संवाददाता, बांदा

रिपोर्ट - संदीप तिवारी, बांदा

टीम स्टेट टुडे



















विज्ञापन

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0