google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

यूपी बजट सत्र से पहले बोले सीएम, गरिमा के विरुद्ध कोई आचरण न करें विधायक


लखनऊ, 23 मई 2022 : राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने सोमवार को सदन में जमकर हंगामा किया। इसका अंदेशा पहले से था, शायद इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानभवन परिसर से अपील की। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा होने के नाते जो भी कार्य सदन में होंगे, उसकी चर्चा देश के अन्य राज्यों में भी होगी। सदस्य सदन में कोई भी ऐसा आचरण न करें, जो सदस्यों की गरिमा के विरुद्ध हो। साथ ही कहा कि सरकार सभी सार्थक और सारगर्भित मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने 18वीं विधानसभाके सभी नवनिर्वाचितसदस्यों का स्वागतकरते हुए कहाकि प्रत्येक वर्षविधानसभा के पहलेसत्र की शुरुआतराज्यपाल के अभिभाषणसे होती है।इसी सत्र मेंगुरुवार को प्रदेशका वर्ष 2022-23 काबजट भी प्रस्तुतकिया जाएगा।

सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि यह बजटप्रदेश की 25 करोड़ जनताके विकास, गरीबोंके कल्याण, समाजके प्रत्येक नागरिकोंके हितों केअनुकूल होगा। इस बजटसत्र में सदनके सभी सदस्यभाग लेंगे औरबजट को पारितकरके प्रदेश की 25 करोड़ जनता केजीवन में व्यापकपरिवर्तन करने मेंअपना योगदान देंगे।

उन्होंने कहा किसरकार प्रदेश केविकास के लिएगरीबों, किसानों, नौजवानों केसाथ आधी आबादीके हितों केलिए किसी भीप्रकार की चर्चा-परिचर्चा के लिएसदैव तैयार है।इस अवसर परसभी सदस्यों कोसदन में अपनीबात को रखनेका मौका भीमिलेगा। सदस्य अपनी बातको तभी सदनमें रख पाएंगे, जब विपक्ष सदनका माहौल सकारात्मकबनाने में अपनायोगदान देगा। सरकार सभीसार्थक और सारगर्भितमुद्दों पर चर्चाके साथ हीउसका उत्तर देनेके लिए भीपूरी तरह तैयारहै।

सीएम योगीने विश्वास व्यक्तकिया कि सदनके सदस्य अपनीरचनात्मक ऊर्जा का उपयोगप्रदेश के विकासको एक नईऊंचाई तक पहुंचानेमें करेंगे। कहाकि पिछले पांचवर्ष में प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी केनेतृत्व में लोककल्याण के लिएअवस्थापना विकास, गरीब कल्याणऔर प्रदेश केसमग्र विकास केलिए जो कामप्रदेश सरकार द्वारा किएगए हैं, उनसब पर चर्चाके साथ हीभावी योजनाओं परभी चर्चा कामंच सदन होताहै। सदन चर्चाका बेहतरीन मंचहोना चाहिए।

3 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0