उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक की और लॉकडाउन में विकास कार्यों की जानकारी ली
सीएम योगी आज निर्देश दिया कि जिन जनपदों में जहां 20 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस वहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी करेंगे कैंप
सीएम ने की कम्युनिटी किचन और राशन वितरण की समीक्षा
पुलिस अधिकारी लॉक डाउन की करेंगे समीक्षा
20 और 20 से अधिक मरीजो वाले अभी 15 ज़िले प्रदेश में है
1 मई से खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में नए राशन कार्डों
अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल
दूसरे चक्र में निशुल्क खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था 1 मई से की गई
मुख्यमंत्री ने टेली मेडिसिन सुविधा की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने गेहू खरीद की समीक्षा की
प्रदेश में 53000 आउटलेट फ़र्टिलाइज़र काम कर रहे हैं
प्रदेश में 37000 पेस्टिसाइट के पॉइंट चालू
राज्य को केंद्र से मिली मनरेगा की धनराशि
एडवांस में 681 करोड रुपए और कुल 1257 करोड़ रुपए केंद्र से मिले
1200168 शिक्षकों का ऑनलाइन कंटेंट इकट्ठा किया गया
268000 विद्यार्थी उठा रहे हैं फायदा
प्रदेश में 16 हजार 413 करोड़ का गन्ना भुगतान कर दिया गया
4835 श्रमिको से पूर्वांचल एक्सप्रेस के साथ काम हुआ शुरू
4481 श्रमिको के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का हो रहा काम
161 योजनाओं पर pwd ने काम शुरू किया
49 योजनाओं पर सिचाई विभाग ने काम किया शुरू
टीम स्टेट टुडे
Comments