लखनऊ, 1 मई 2022 : आम आदमी पार्टीके प्रदेश प्रभारीसांसद संजय सिंहने कहा हैकि यूपी मेंपार्टी 10 हजार तिरंगाशाखाएं शुरू करेगी।छह माह मेंशाखाओं का गठनकरेंगे। एक जुलाईसे तिरंगा शाखाप्रमुख बनाने का कामशुरू होगा। पार्टीयूपी के सभीचेयरमैन व मेयरसे लेकर वार्डके पद परमजबूती से चुनावलड़ेगी।
संगठन को मजबूतकरने के लिए 30 घरों पर एकमोहल्ला प्रभारी बनाएगी। पार्टीके प्रदेश प्रभारीने शनिवार कोगोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालयमें पत्रकारों सेकहा कि भाजपानफरत फैलाकर देशको कमजोर कररही है। महंगाईआसमान छू रहीहै, बेरोजगारी केकारण नौजवान फांसीलगाकर मर रहा, इस पर चर्चानहीं हो रही।स्कूलों व अस्पतालोंकी बदहाली भाजपाके मंत्री स्वीकारकर रहे हैं।
बिजली संकट सेप्रदेश त्राहि त्राहि कररहा है। फ्रीबिजली दी नहींबल्कि 10 से 12 घंटे तककी कटौती करदी। सरकार कोयलाकमी का बहानाबनाकर बिजली मेंबड़ा भ्रष्टाचार कररही है। इसकीजांच होनी चाहिए।सिंह ने आरोपलगाया कि भाजपाअंग्रेजों के फार्मूलेबांटो और राजकरो पर चलरही है। इससेप्रदेश व देशकी जनता कोजागरूक कराकर आगे बढ़नाहोगा। उन्होंने कहाकि बाबा साहबभीमराव आंबेडकर के बनाएसंविधान व तिरंगेकी आन बानशान के लिएप्रदेश में पार्टीतिरंगा शाखाओं का निर्माणकरेगी।
सांसद ने कहाकि उन्होंने कहाकि भाजपा कीबुलडोजर राजनीति हिटलरशाही काप्रतीक है, बुलडोजरअब ठेले वालोंतक पहुंच रहाहै। कई नेताओंका बड़ी जमीनोंपर अतिक्रमण है।बुलडोजर चलाना है तोसरकार अपने नेताओंसे शुरुआत करे।गरीबों के रोजगारपर बुलडोजर नचलाएं।
Comments