google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

यूपी पुलिस विभाग में अब "तबादला" नहीं रहेगा "उद्योग"

Updated: Jul 5, 2020



उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादले के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बोर्ड गठन का आदेश जारी कर दिया है। भविष्य में बोर्ड के अनुसार ही पुलिस के तबादलों पर मुहर लगेगी। डीएसपी और निरीक्षक समेत सहायक पुलिस अधीक्षक स्तर के तबादले के लिए डीजीपी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। एडीजी या आईजी कार्मिक और एडीजी या आईजी प्रशासन स्तर के अधिकारी इस बोर्ड के सदस्य होंगे।


उप निरीक्षक और उसके नीचे के अधिकारियों के तबादलों के लिए भी बोर्ड गठित किया गया है। इसमें चार सदस्य हैं। एडीजी या आईजी स्थापना बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। जबकि डीआईजी कार्मिक या डीजीपी द्वारा नामित डीआईजी इसके सदस्य होंगे। साथ ही एसपी प्रशासन और एएसपी कार्मिक या डीएसपी कार्मिक को भी बोर्ड का सदस्य बनाया गया है


टीम स्टेट टुडे



28 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0