राजनीति में धनबल और बाहुबल का प्रयोग सभी राजनीतिक दलों की तरफ से हो रहा है। विधानसभा चुनाव पहले उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म ने 403 में से 396 वर्तमान विधायकों के वित्तीय, आपराधिक एवं अन्य विवरणों का विश्लेषण किया है।
वर्तमान विधानसभा में सात सीटें रिक्त हैं। बीएसपी के विधायक लालजी वर्मा और राम अचल राजभर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया।
प्वाइंट्स में समझिए एडीआर की रिपोर्ट
403 विधायको में से 396 विधायको पर एडीआर ने किया सर्वे -
राजनीतिक दलों में अपराधी
यूपी में 396 विधायकों में से 140 विधायको पर आपराधिक मामले दर्ज हैं
यूपी में 27 प्रतिशत विधायक अपराध से तालुक रखते है
बीजेपी के 304 विधायकों में से 140 विधायक अपराधी है
समाजवादी पार्टी के 49 विधायको में से 18 विधायक अपराधी है
बीएसपी के 18 विधायको में से 2 विधायक अपराधी है
कांग्रेस में एक विधायक अपराधी है
राजनीतिक दलों में धनबली
भारतीय जनता पार्टी के 304 विधायकों की औसतन संपत्ति 5.04 करोड़
समाजवादी पार्टी के 49 विधायकों की औसतन संपत्ति 6.07 करोड़
बहुजन समाज पार्टी के 16 विधायकों की औसतन संपत्ति 19.27 करोड़
कांग्रेस के सात विधायकों की औसतन संपत्ति 10.06 करोड़
यूपी में 396 विधायको में से 313 विधायक करोड़पति है
बीजेपी में 304 विधायको में से 235 करोड़पति है
समाजवादी पार्टी में 49 में से 42 विधायक करोड़पति है
बीएसपी के 16 विधायकों में से 15 विधायक करोड़पति है
कांग्रेस में 7 विधायको में से 5 विधायक करोड़पति है
सबसे ज्यादा संपत्ति वाले विधायकों में पहले स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के शाह आलम उर्फ गुडडू जामाली मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं, जिनके पास कुल 118 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
दूसरे स्थान पर भी बहुजन समाज पार्टी के विनयशंकर चिलुपर विधानसभा सीट से 67 करोड़ से ज्यादा।
तीसरे स्थान पर भाजपा की रानी पक्षालिका सिंह बाह विधानसभा से हैं, जिनके पास 58 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।
बीजेपी के 2 विधायक वर्तमान में मंत्री हैं और दोनो कर्जदार हैं
प्रयागराज के विधायक नन्दगोपाल नन्दी और सिद्धार्थनाथ सभी विधायकों में कर्जदार है
शिक्षा के आधार पर विधायक
यूपी में 396 विधायकों में से 95 विधायको की शैक्षिक योग्यता 8वी से 12वीं है
यूपी में 396 विधायकों में से 4 विधायको की शैक्षिक योग्यता सिर्फ साक्षर है 5 डिप्लोमा धारक है
290 विधायकों के द्वारा अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या इससे ज्यादा घोषित की है।
आयु के आधार पर विधायक
25 से 50 वर्ष के बीच आयु के 206 विधायक
190 विधायक 51 से 80 वर्ष के बीच के
सदन में महिला 43 विधायक महिला हैं जो कुल विधायकों का 11 प्रतिशत हैं
टीम स्टेट टुडे
Comments