मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुस्सा मीटिंग में फूट पड़ा। कानपुर पुलिस हत्याकांड को लेकर महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी। मुख्यमंत्री एक एक बात की अपडेट ले रहे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद उच्च अधिकारियों से कुछ सवाल पूछे, जिस पर अधिकारी बगलें झाकनें लगे। बस फिर क्या था सीएम का गुस्सा फूट पड़ा।
सूत्र बता रहे हैं कि मीटिंग में पुलिस महकमें के एक बड़े अधिकारी ने पूर्व एसएसपी की तारीफ की तो मुख्यमंत्री ने पूछ लिया कि नए एसएसपी ने कामकाज अभी संभाला है। थानों में पोस्टिंग तो पुराने एसएसपी ही कर गए थे। सीएम यहीं नहीं रुके उन्होने पूरे प्रकरण में एडीजी और आईजी की भी खैरख्वाह ले ली। जब सीएम ने एक के बाद एक सवाल रखे तो अधिकारियों के बीच सन्नाटा छा गया। सिर्फ इतना ही नहीं सूत्र बता रहे हैं कि एक एक करके विकास दुबे और उसके साथियों के साथ उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों की भूमिका जैसे जैसे सामने आ रही है वैसे वैसे मामला गहराता जा रहा है।
कानपुर कांड में शहीद हुए सीओ का एसएसपी को लिखा पत्र और उनके स्तर से मातहतों की शिकायत को लेकर एसएसपी को किए गए फोन का ऑडियो भी लीक हो चुका है। इन दोनों साक्ष्यों के सामने आने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है।
ऐसी सूचना है कि सभी बातें मुख्यमंत्री के संज्ञान में आ चुकी हैं और अब पूरे मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों की भूमिका का आकलन किया जा रहा है।
टीम स्टेट टुडे
Comentários