उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचे। गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी ने महायोगी गुरु गोरखनाथ जी का दर्शन किए । वहीं गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरु ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ जी, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी , योगीराज गंभीरनाथ जी के भी दर्शन किए। मुख्यमंत्री आज गोरखनाथ मंदिर में ही रुकेंगे।
6 जुलाई को गोरखनाथ मन्दिर में सुबह 10.30 बजे पुलिस थानों की 100 स्कूटी को हरी झण्डी दिखाकर सीएम योगी रवाना करेंगे। इसके बाद 11.30 से 12.30 बीआरडी मेडिकल कालेज का दौरा करेंगे। सीएम अपने इस दौरे में गोरखपुर और बस्ती मंडल में कोरोना को लेकर समीक्षा भी करेंगे।
टीम स्टेट टुडे
Comments