यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवार इन स्टेप के अनुसार अपना परिणाम देख सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 के आधार पर जारी किया गया प्रमाण पत्र आजीवन मान्य होगा और उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। पहले यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के आयोजन में देरी हुई और फिर इसके परिणामों में देरी विभिन्न कारणों से हुई। यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 की घोषणा का इंतजार परीक्षा के दोनो पेपरों में सम्मिलित हुए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों को है। नतीजों की घोषणा के बाद ये उम्मीदवार अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 में सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को लिए सफल घोषित किया जाएगा, जो परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करते हैं।
यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया गया था और दोनो पेपरों में कुल 8 प्रश्नों को गलत पाया गया था। उत्तर प्रदश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के नतीजों की घोषणा आज, 8 अप्रैल 2022 को परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा की जानी है। भले ही नियामक द्वारा यूपीटीईटी रिजल्ट 2022 का समय आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा सुबह 11.30 बजे के बाद कभी की जा सकती है। ऐसे में उत्तर प्रदेश टीईटी के दोनो पेपरों में सम्मिलित हुए 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, updeled.gov.in पर नजर बनाए रखें।
Comments