उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रुप से जो फैसले लिये गए वो इस तरह हैं-
1 मई 2020 से पुनः राशन वितरण होगा ।
पिछले 2 चरणों मे जो राशन बाटा गया है उसका पॉजिटिव रिस्पांस आया है ।
L1 , l2 , l3 हॉस्पिटल की बढ़ाई जाए कैपेसिटी ।
हर जनपद के क्वेरन्टाइन सेन्टर की होगी जिओ टैंगिग
हर जनपद में 10 से 15 हज़ार की क्षमता के क्वेरन्टाइन सेन्टर बनाये ।
9992 श्रमिक कल प्रदेश में आये है , हर श्रमिक का मेडिकल टेस्ट हुआ है ।
349 बसों से श्रमिको को गृह जनपद के करेंटीन सेंटर भेजा गया है .... सभी श्रमिक हरियाणा से आये है ।
अभी तक कुल 12200 श्रमिक हरियाणा से उत्तर प्रदेश आ चुके है ।
प्रयागराज में फसे छात्रों को भी चरणबद्ध तरीके से जनपदों में भेजेगी सरकार
9 से 10 हज़ार छात्रों को 300 बसों से चरणबद्ध तरीके से भेजा जाएगा । ज़िला प्रशासन करेगा तैयारी ...
मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन में हर शहर की समीक्षा की ।
मेडिकल इन्फेक्शन को रोकना सरकार की प्राथमिकता है।
लॉक डाउन में जो मॉडल अधिकारी भेजे गए हैं जनपदों में उन्होने विस्तार से समीक्षा की है। आगरा गाजियाबाद गौतम बुध नगर मेरठ कानपुर विशेष रूप से लखनऊ, वाराणसी की समीक्षा हुई। मेडिकल इंफेक्शन पर मुख्यमंत्री ने विशेष बल दिया है। इसे प्राथमिकता पर लेने के साथ ही आपातकालीन चिकित्सा के लिए उसे भी तत्काल रुप से चालू करने के निर्देश दिए हैं। जिन अस्पतालों में ट्रेनिंग चालू की गई है पूरी हो गई है उन्हें अनुमति दी जाएगी। यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं संक्रमण ना हो।
बड़ा प्रदेश होते हुए भी कोरोना का संक्रमण अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में कम
क्वेरंटीन करने से पहले श्रमिको की होगी जांच ।
शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए हर जनपदों में मास्टर ट्रेनर लगाए जाएंगे
जो जनधन खाते खोले गए हैं उनमें रुपे कार्ड के माध्यम से ही खरीद-फरोख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जो जनधन खाते के साथ रुपे कार्ड दिया जा रहा है उससे ही खरीदारी और लेनदेन करें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि डिग्री कॉलेज से बेसिक शिक्षा तक के अध्यापकों को भी कोरोना के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन अधिक करे , बैंको में भीड़ अधिक न हो ।
16660 करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है ।
यूपीडा में भी काम बड़े स्तर पर चल रहा है ।
12247 करोड़ से अधिक का काम pwd में शुरू ।
एक नजर में यूपी में कोरोना
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ अमित मोहन पूरे प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजो की कुल संख्या
पूरे प्रदेश में 1589 एक्टिव संक्रमण केस है।
335 डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या 1955 है
31 लोगो की हुई है मौत
1784 मरीज आइसोलेशन में भर्ती
11363 मरीज करेंटिन सेंटर में भर्ती
टीम स्टेट टुडे
コメント