बदायूँ जिले से अच्छी खबर है। रेड ज़ोन से ऑरेंज ज़ोन में शामिल होने के बाद लाकडाउन में राहत देने का एलान किया गया है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है कि ऑरेंज ज़ोन में अंतरराज्यीय परिवहन बंद रहेगा। अगर कोई व्यक्ति निजी वाहन से गैर जनपद में जाना चाहता है तो उसको अनुमति लेना जरुरी होगा। कृषि यंत्र, खाद, बीज की दुकाने,कूलर फ्रिज ,पंखा रिपेयरिंग की दुकानें,राशन कोटे की दुकान,मेडिकल स्टोर,पंचर की दुकानें,किराने की दुकानें 10 बजे सुबह से शाम 5 बजे तक खुली रहेगीं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की 9 मिलो को परमिशन दी गई है। मिठाई की दुकानें और होटल रेस्टोरेंट बन्द रहेंगे। आवकारी की सभी दुकानो को निर्देशित किया गया है कि इसी समय अनुसार दुकान खोलें और हर हाल में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें साथ ही सेनेटाइजर रखें।ग्राहक को मास्क पहनना अनिवार्य है और उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प होना जरुरी है। हॉटस्पॉट और काँटेन्मेंट जोन में किसी तरह की ढील नही दी जाएगी।
टीम स्टेट टुडे
Comments