चुनावी रंजिश में दबंगों ने किया मर्डरकांड
BDC सदस्य के जेठ को उतारा मौत के घाट !
बहराइच--ब्लाक प्रमुख के चुनाव की रंजिश को लेकर दबंगों ने किया BDC सदस्य के जेठ का मर्डर
ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी के पति सहित 4 नामजद व कई अज्ञात दबंगों ने दिया घटनाकाण्ड को अंजाम
महिला BDC सदस्य का अपहरण करने देर रात में पहुंचे थे असलहों से लैश आरोपी दबंग
पूंछतांछ के दौरान दबंगों ने महिला BDC सदस्य के जेठ मायाराम की बंदूक के कुन्दे से पीट पीट कर की हत्या
सनसनी खेज मर्डरकाण्ड से इलाके में मचा कोहराम
बहराइच में कानून व्यवस्था के आगे दबंगों के हौसले चढ़े परवान,
बहराइच.. थाना खैरीघाट के ग्राम दीनापुरवा निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य यदुराई देवी पत्नी सुंदर लाल के घर पर ब्लाक प्रमुख उम्मीदवार के पति सुधीर यज्ञसैनी अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर मायाराम के साथ मारपीट की, जिससे मायाराम की मौके पर मौत हो गई , घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, वहीं मृतक के परिजनों के तहरीरी पर 04 नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
टीम स्टेट टुडे
Kommentit