google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

खाकी के भीतर बैठे इंसान ने किया रक्तदान तो बच गई तीन मासूमों की जान – वाह! यूपी पुलिस



26 मई को पुलिस अधीक्षक बहराइच का फोन घनघनाता है।


सूचना मिलती है कि कटिलिया भूपसिंह थाना रिसिया जनपद बहराइच के रहने वाले 1. इमरान उम्र 24 वर्ष 2. फैजान खा उम्र 06 वर्ष पुत्रगण मुंशरीफ 3. सना उम्र 10 वर्ष पुत्री मुंशरीफ आपस में सगे भाई-बहन हैं एवं थैलासीमिया ( Thalassemia ) नामक गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं। जिनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है और उन्हें रक्त की तत्काल आवश्यकता है।




पिता मुंशरीफ का पूर्व में निधन हो जाने के कारण उनके इलाज की जिम्मेदारी उनकी माता श्रीमती हाजरून उठा रही हैं तथा उनके द्वारा हर संभव प्रयास करने के बावजूद कोई रक्तदान करने वाला व्यक्ति उन्हें नहीं मिल पा रहा था।



मामले की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा रक्तदान करने की अपील की गई जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदया के स्कोर्ट में तैनात आरक्षी धनंजय कुमार, आरक्षी जयेन्द्र वर्मा, आरक्षी संजीव कुमार यादव व डायल 112 की पीआरबी 1535 पर तैनात आरक्षी हरि शंकर पाण्डेय द्वारा पीड़ितों का जीवन बचाने हेतु रक्तदान करने का निर्णय लिया गया। जिला अस्पताल बहराइच पहुँच कर आरक्षी गणों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की गई।



आरक्षीगण के द्वारा रक्तदान किये जाने से भावविभोर होकर श्रीमती हाजरुन ने उन्हें ह्रदय से धन्यवाद देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा आरक्षी गण को उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए गुड एंट्री प्रदान की गई है।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

54 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0