![](https://static.wixstatic.com/media/c167e8_0a05a1fab3e44c9794c315b3e9b41ee2~mv2.jpeg/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/c167e8_0a05a1fab3e44c9794c315b3e9b41ee2~mv2.jpeg)
बहराइच में होली के त्यौहार को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम अलर्ट है। अराजक तत्वों को कड़ा सन्देश देने के लिये DM और SP ने दल बल के साथ तमाम संवेदनशील इलाकों में रुट मार्च किया।
आचार संहिता और कोरोना की गाइडलाइंस के साथ शांति पूर्ण तरीके से होली के त्यौहार को मनाने की जनता से अपील की गई।
शहर के तमाम संवेदनशील इलाकों में DM शम्भू कुमार ने SP सुजाता सिंह के साथ कि पैदल गस्त किया। इस दौरान उनके साथ फोर्स भी मौजूद थी।
![](https://static.wixstatic.com/media/c167e8_47e8273beff947b3a0c0f4a743f0f9f9~mv2.jpeg/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/c167e8_47e8273beff947b3a0c0f4a743f0f9f9~mv2.jpeg)
जिलाधिकारी और एसपी की तरफ से असमाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अगर कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश हुई या किसी ने मंशा भी पाली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खुशियों के त्यौहार में व्यवधान डालने की हिमाकत करने वाले अराजक तत्वों से पुलिस प्रशासन कड़ाई से पेश आएगा।
आम जनता की सुरक्षा के लिये चप्पे चप्पे पर पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात रहेगी।
हांलाकि जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से नगर वासियों को आश्वस्त भी किया गया है कि होली के त्यौहार पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ नहीं होने दी जाएगी।
टीम स्टेट टुडे
![विज्ञापन](https://static.wixstatic.com/media/c167e8_478d0197c80a483fa6b24b1f708de7fc~mv2.jpeg/v1/fill/w_980,h_1268,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/c167e8_478d0197c80a483fa6b24b1f708de7fc~mv2.jpeg)
Comentarios