एक तरफ कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि मची है तो दूसरी तरफ लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए गोरखधंधे चालू हैं। बहराइच जिले के इंडिया हॉस्पिटल का गोरखधंधा उजागर हुआ है जहां अवैध ढ़ंग से गैरकानूनी इलाज़ किया जा रहा था।
बहराइच के इंडिया हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीज को अवैध ढंग से भर्ती करने का मामला सामने आया है। CMO बहराइच डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव के निर्देश पर इंडिया हॉस्पिटल पर एफआईआर दर्ज की गई है।
इंडिया हॉस्पिटल का मालिक और संचालक डॉक्टर गयास अहमद है। जिस गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामला कोतवाली देहात में दर्ज किया गया है।
इंडिया हास्पिटल का संचालक डाक्टर गयास अहमद बिना किसी आज्ञा के गैरकानूनी तरीके से कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के इलाज़ का गोरखधंधा चला रहा था। मरीजों से अनाप-शनाप पैसा भी वसूला जा रहा था। फिलहाल आरोपी संचालक फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापे मार रही है। पूरे मामले की और गहनता से पड़ताल भी की जा रही है।
टीम स्टेट टुडे
Bình luận