google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

चोरों ने जो चुराया उसे जान कर होश उड़ गए पुलिस और बैंक से जुड़े लोगों के !



चोर क्या चोरी करेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। एटीएम लूट के कई किस्से आपने सुने होंगे। कई मामलों में चोर एटीएम मशीन काट कर ले गए । लेकिन बहराइच में एक ऐसा गिरोह पकड़ा गया है जो एटीएम बूथ से बैटरी चुराता था।


बहराइच में कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से ATM बूथों से चुराई गयी 27 अदद चोरी की बैटरी, अवैध तमंचा कारतूस, के साथ ही 1किलो 400 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई है। ये चोर मारुति कार से चोरी करने जाते थे। इनके पास से कार भी बरामद की गई है।


दरअसल बहराइच सहित आस पास के जिलों में ATM बूथों में लगी बैटरी को गायब कर बेचने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। एटीएम बैटरी चोरी का ये धंधा पूरा कारोबार बन चुका था।


ऐसे में पुलिस ने चार चोरों को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए बैटरी चोरों की पहचान अभिषेक द्विवेदी निवासी मोहनलालगंज जनपद लखनऊ, मोहम्मद नियाज निवासी वारिस पाक मजार, थाना देवा जनपद बाराबंकी , विकास बालमिकि निवासी ग्राम बासुरा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर और सिराज थाना देवा जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है।


पकड़े गए शातिर चोर अपनी मारूती जेन कार से लखनऊ से पूरब की तरफ जाने वाले विभिन्न शहरों के मुख्य मार्गों पर लगे ए.टी.एम. मशीनों की रेकी कर उनका ताला तोड़कर मौका मिलते ही उनमे मौजूद बैट्रियों को चुराने का कारोबार काफी अर्से से कर रहे थे । सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन


Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0