google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

दारुनगर कर दो इस जिले का नाम, यहां रोज पकड़ा जाता है अवैध शराब का कारोबारी



ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला अवैध शराब के कारोबार में हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित करना चाहता है। जहरीली शराब के कारोबारी जिस तरह यहां धंधा करते हैं उससे पुलिस प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। बहराइच पुलिस एक दिन एक शराब तस्कर को पकड़ती है तो दूसरे दिन दो नए निकल आते हैं।


माफिया,तस्कर,हिस्ट्रीशीटर खुटाली को खैरीघाट पुलिस ने दम लगाकर पकड़ा लेकिन लगता है उसका असर दूसरे शराब कारोबारियों पर नहीं हुआ। वो पहले की तरह अपना धंधापानी कर रहे हैं। गनीमत सिर्फ इतनी है कि थाना खैरीघाट की पुलिस टीम ने ज़हरीली शराब का गोखधन्धा करने वाले गैंग के 2 अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से कई ड्रमों में भरी 200 लीटर ज़हरीली शराब की खेप को बरामद की गई है।


गिरफ्त में आये दोनों शातिरों की पहचान विनोद पुत्र रामगोपाल पटेल निवासी भकुरहा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच और अल्लू उर्फ सरल्लू पुत्र मुन्शी कान्दू निवासी भकुरहा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच के रूप में हुई है।


खैरीघाट थाने की पुलिस टीम के शिकंजे में आये ये दोनों शातिर काफी अर्से से ज़हरीली शराब बनाकर सप्लाई कर रहे थे। अवैध शराब को बनाने के लिये यूरिया, नौसादर सहित तमाम तरह के जहरीले रसायनों का प्रयोग कर शराब में नशे का टेम्पर बढ़ाया जाता था। इनके पास से 10 किलो यूरिया, 02 किलो नौसादर के साथ ही शराब को बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण भी बरामद हुए हैं।


इस गैंग के पांच सदस्य पुलिस के चंगुल से भागने में कामयाब रहे , जिनकी शिनाख्त, देशराज पुत्र झुर्रा निवासी लोधनपुरवा , खैराकलां थाना नानपारा बहराइच, लाल बहादुर पुत्र अज्ञात निवासी लोधनपुरवा , खैराकलां थाना नानपारा बहराइच, मनीराम पण्डित पुत्र रामशरन पाठक निवासी भकुरहा , बसन्तापुर थाना खैरीघाट बहराइच, रमेश पुत्र रामगोपाल निवासी भकुरहा, बसन्तापुर थाना खैरीघाट बहराइच, राजू पुत्र रामफेरन वर्मा निवासी भकुरहा, बसन्तापुर थाना खैरीघाट बहराइच के रूप में हुई है। इन सभी को दबोचने के लिये पुलिस की टीम सरगर्मी से जुटी है।


वैसे पुलिस की कार्यशैली हमेशा सवालों में रहती है क्योंकि अक्सर पुलिस की बदमाशों से पुलिया पर मुठभेड़ हो या अवैध शराब की भट्टी पर छापेमारी जितने बदमाश पकड़े नहीं जाते उससे ज्यादा भाग जाते हैं। बाद में पुलिस पुरानी लीड पर एक एक बदमाश को पकड़ कर अपना गुडवर्क बढ़ाती रहती है।


टीम स्टेट टुडे





39 views0 comments

Comentarios


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0