google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

“मैडम” का मूड भांप कर "गुडवर्क" में जुटी पूरे ज़िले की पुलिस



बहराइच की नई SP सुजाता सिंह के आते ही सुस्त पड़ी जिले की पुलिस टीम अचानक चुस्त हो गयी है। 'SP मैडम' का मूड भांप कर अब जिले भर की पुलिस टीम "गुडवर्क" का बेस्ट प्राईज पाने के लिये जिले के शातिर अपराधियों की धरपकड़ अभियान में जी जान से जुट गई है।


इसी कड़ी में जिले भर में पुलिस टीम ने अपराधियों को दबोचने के लिये अभियान चलाकर तमाम अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जहां से तमाम अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में ठूंस दिया, साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद कर दर्जनों अवैध शराब के ठिकानों को मौके पर ही नेस्तनाबूत कर दिया।



दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बहराइच का पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। बार्डर का जिला होने के कारण बहराइच में अवैध शराब का गोरखधंधा करने के साथ साथ कई अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं अपराध करके बार्डर पार करने वाले अपराधियों और अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों की भी कमी नहीं है। अब पुलिस टीम ने इन्हीं पर शिकंजा कसा है।


चुनाव के दौरान अवैध शराब का कारोबार खूब फलता फूलता है। ऐसे में जिले की पुलिस मौके पर ही ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है। अवैध शराब का कारोबार करने वाले 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 815 लीटर अवैध शराब की खेप, भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के उपकरण और बरामद लहन को नष्ट भी किया गया है।



पुलिस की कार्रवाई में कई वर्ष से फरार चल रहे 8 वांछित अपराधी भी पकड़ में आए हैं।


इसके साथ ही बहराइच जिले में दो हजार तिरानबे लोगों को 107/16 की धाराओं में पाबंद किया गया है। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस टीम हर उपाय और प्रबंध कर रही है।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0