अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और पीने के शौकीन हैं तो ये खबर पढ़ना जरुरी है।
हो सकता है आप शाम की खुराक लेने निकले लेकिन आपको सरकारी शराब की दुकान या सरकारी ठेका ना दिखे। ये कतई मत समझिएगा कि आपको कल की चढ़ी है या अभी उतरी नहीं क्योंकि उत्तर प्रदेश में शाम की दवा के शौकीन अगर सड़क के किनारे या हाईवे पर सरकारी ठेका लिखा तलाश करेंगे तो उन्हें नहीं दिखाई देगा।
उत्तर प्रदेश में शराब बीयर या भांग की दुकानों पर सरकारी और ठेका शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शराब और बीयर की दुकानों पर लगने वाले बोर्ड में सरकारी और ठेका जैसे शब्द लिखने पर पाबंदी लगा दी है।
इसके स्थान पर कोई भी दुकानदार बियर शॉप, भांग की दुकान और शराब की दुकान जैसे शब्दों का इस्तेमाल ही करेगा।
अभी तक उत्तर प्रदेश में सरकारी शराब का ठेका सरकारी भांग का ठेका या सरकारी बियर की दुकान जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता था।
इस आदेश के बाद ठेका और सरकारी शब्द लिखना समाप्त हो जाएगा। आबकारी विभाग ने सरकार की तरफ से आदेश के बाद ही कदम उठाया है।
टीम स्टेट टुडे
Comments