google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

तो क्या कोरोनाकाल में आम नहीं मिलेंगे ?



हापुड़ में आंधी-बारिश के चलते आम को सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचा ।



आंधी के चलते बागों में कच्‍चे आमों के ढेर लगे हैं जिस कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।


आंधी-तूफान के चलते 40- 45 फीसदी आम की फसल बर्बाद हो गई है।



आंधी से टूटे कच्‍चे आम के लिए बाजार व मंडी में भी उचित खरीदार नहीं मिलते ऐसे में बाग स्‍वामियों की जैसे-तैसे आम बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।


टीम स्टेट टुडे



Advt.


Advt.



6 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0