प्रवासी मजदूरों की हरदोई वापसी के बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे ने प्रधानों के साथ मिलकर मनरेगा के जल संचयन के सारे कार्य खुलवा दिए है। जिससे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल रहा है। काम मिलने के साथ ही मजदूरों की खाने-पीने और अन्य जरुरी चीजों को लेकर होने वाली समस्याएं भी दूर हो गई है।
अपनी ग्राम सभा में ही रोजगार मिलने से मजदूरों के चेहरे भी खिल उठे हैं। जिले में लगभग 12 सौ ग्राम पंचायतों में काम शुरू हो चुका है। जो थोड़ी ग्राम पंचायतें रह गई हैं उनमें 2 दिन का विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें जिले के नोडल ऑफिसर हर ब्लॉक पर भेजे गए हैं। अगले 2 दिन के अंदर नरेगा का काम शुरू हो जाएगा। जो प्रवासी मजदूर बाहर से लौटकर आए हैं उनके जॉब कार्ड एक्टिव किए जा रहे हैं। जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है उनके कार्ड तत्काल बनाए भी जा रहे हैं।
टीम स्टेट टुडे
Commentaires