कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्वकर निर्धारण, अमृत योजना, अमृत योजनान्तर्गत पार्को का निर्माण, नगरीय स्ट्रीट लाईट, प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा कचरा, अतिक्रमित/अनाधिकृत कब्जे, 14वे एवं 15वे वित्त आयोग से उपलब्ध धनराशि का व्यय एवं अवशेष, स्टाम्प शुल्क मद में प्राप्त धनराशि, लम्बित याचिकाएं, अविवादित दाखिल खारिज, वेडिंग एवं नॉन वेडिंग जोन, ई-रिकार्डस, बेसहारा पशु आश्रय स्थल की प्रगति, पी0एम0 स्वनिधि योजना तथा वसूली से सम्बन्धित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने नगर निकायो में अनाधिकृत कब्जों की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी बैठक में सरकारी जमीनों का सम्पत्ति रजिस्टर से मिलान करते हुए चिन्हाकन कर रिर्पोट प्रस्तुत करे। इसके अतिरिक्त 14वे वित्त आयोग से नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतो में 20 लाख से अधिक के कराये जा रहे किसी दो कार्यो की सूची उपलब्ध कराये जिसका सत्यापन गठित समिति द्वारा कराया जायेगा। उन्होने नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यो की स्वीकृति लेते समय सम्बन्धित कार्य का नक्शा भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त ई-रिकार्डस् की समीक्षा करते हुए बताया गया कि समस्त निकायों में वर्ष 2018-19 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आगामी बैठक में वर्ष 2019-20 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लक्ष्मी एन0, मनोज कुमार श्रीवास्तव, दीपक वर्मा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ए0के0 त्रिपाठी सहित समस्त अधिशासी अधिकारीगण एवं मधु शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - मुकेश राठौर (हरदोई)
टीम स्टेट टुडे
Comments