google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी पुलिस ने स्टेट टुडे की खबर का लिया संज्ञान, इस्तीफा देने वाले सिपाही के मामले में जांच के आदेश

Writer's picture: statetodaytvstatetodaytv


उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्टेट टुडे की खबर का संज्ञान लेते हुए हरदोई में पुलिस से पीड़ित बहराइच पुलिस के जवान की समस्या का संज्ञान लिया है। क्षेत्राधिकारी नगर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।


आपको बता दें कि मामला बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में तैनात आरक्षी रामवीर पाल का है। जिनका भेजा हुआ त्यागपत्र वायरल हुआ है। आरक्षी रामवीर अपनी बहन की शादी पर अवकाश लेकर अपने घर हरदोई गए। बहन की शादी का सामान खरीदने के दौरान पिहानी चुंगी चेक पोस्ट पर दो दीवानों की अभद्रता से सिपाही रामवीर इतना आहत हुए कि एसपी को अपना त्यागपत्र ही भेज दिया।


जानकारी के मुताबिक सिपाही के त्याग पत्र का SP बहराइच ने संज्ञान लिया है और दोषियों पर कार्रवाई के लिये SP हरदोई को सिपाही का त्यागपत्र फारवर्ड कर दिया है।


ये खबर स्टेट टुडे टीवी ने प्रमुखता से प्रकाशित की। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी हरदोई ने तत्काल एक्शन लिया और हरदोई पुलिस की तरफ से स्टेट टुडे को भी मामले की अपडेट दी गई।


टीम स्टेट टुडे


विज्ञापन
विज्ञापन




Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0