![](https://static.wixstatic.com/media/c167e8_1c7c97a2ad4d413aa7ac599418d08c9e~mv2.jpg/v1/fill/w_531,h_210,al_c,q_80,enc_avif,quality_auto/c167e8_1c7c97a2ad4d413aa7ac599418d08c9e~mv2.jpg)
उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्टेट टुडे की खबर का संज्ञान लेते हुए हरदोई में पुलिस से पीड़ित बहराइच पुलिस के जवान की समस्या का संज्ञान लिया है। क्षेत्राधिकारी नगर को जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
आपको बता दें कि मामला बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में तैनात आरक्षी रामवीर पाल का है। जिनका भेजा हुआ त्यागपत्र वायरल हुआ है। आरक्षी रामवीर अपनी बहन की शादी पर अवकाश लेकर अपने घर हरदोई गए। बहन की शादी का सामान खरीदने के दौरान पिहानी चुंगी चेक पोस्ट पर दो दीवानों की अभद्रता से सिपाही रामवीर इतना आहत हुए कि एसपी को अपना त्यागपत्र ही भेज दिया।
![](https://static.wixstatic.com/media/c167e8_4b24da58ccbc44ee80810855fc974660~mv2.jpeg/v1/fill/w_720,h_720,al_c,q_85,enc_avif,quality_auto/c167e8_4b24da58ccbc44ee80810855fc974660~mv2.jpeg)
जानकारी के मुताबिक सिपाही के त्याग पत्र का SP बहराइच ने संज्ञान लिया है और दोषियों पर कार्रवाई के लिये SP हरदोई को सिपाही का त्यागपत्र फारवर्ड कर दिया है।
ये खबर स्टेट टुडे टीवी ने प्रमुखता से प्रकाशित की। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी हरदोई ने तत्काल एक्शन लिया और हरदोई पुलिस की तरफ से स्टेट टुडे को भी मामले की अपडेट दी गई।
टीम स्टेट टुडे
![विज्ञापन](https://static.wixstatic.com/media/c167e8_478d0197c80a483fa6b24b1f708de7fc~mv2.jpeg/v1/fill/w_980,h_1268,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_avif,quality_auto/c167e8_478d0197c80a483fa6b24b1f708de7fc~mv2.jpeg)
Comments