यूपी के कौशांबी में सीएमओ कार्यालय में चिकित्सकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। अपर सीएमओ हिंद प्रकाश मणि की अध्यक्षता में जनपद के सभी प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा गया।
सीएमओ कार्यालय कैंपस के 30 - 30 फिट हॉल में लगभग 100 से अधिक प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सकों को बैठाया गया। सीएमओ का कहना है कि बड़ा हाल ना होने के चलते ये व्यवस्था बनाई गई ।
हांलाकि स्वास्थ्य महकमा चाहता तो कलेक्ट्रट के सम्राट उदयन सभागार में बैठक करवा सकता था। इस सभागार में दो सौ से अधिक लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराते हुए बैठाया जा सकता है। लेकिन स्वस्थ्य विभाग ने ऐसा नही किया। अब सवाल यह है कि जब स्वास्थ्य महकमा ही ऐसी हरकत करेगा तो कोरोना वायरस के संक्रमण को कैसे खत्म किया जाएगा।
टीम स्टेट टुडे
Comments