लखनऊ में चला टीकाकरण के लिए जागरुकता अभियान
- statetodaytv
- Jun 4, 2021
- 1 min read

लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा covid 19 टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया गया। चार जून को छोटा इमामबाड़ा में सरकार द्वारा संचालित मुफ्त covid19 टीकाकरण स्थल में जा कर सी•एम•एस• अभिलाषा मिश्रा जी से मिलकर टीकाकरण कराने आये लोगो को बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए।

वहाँ आए लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हर संभव मदद एसोसिएशन द्वारा किये जाने के लिए कहा। इस मौक़े पर हमारी संस्था के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल जी, लाले भाई, कृष्ण जीवन रस्तोगी जी, प्रमेश रस्तोगी, हीरा रस्तोगी, भारत लाल जी, सुबीर रस्तोगी, मनीष अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
टीम स्टेट टुडे

Comments