google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
Writer's picturestatetodaytv

115वीं जयंती पर याद किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्व. रामपाल त्रिवेदी



07 फरवरी 2021 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम जिला परिषद अध्यक्ष लखनऊ व मलिहाबाद एवम बक्शी का तालाब से अजय विधायक व रामपाल त्रिवेदी इण्टर कॉलेज गोसाईगंज के संस्थापक स्व. पंडित रामपाल त्रिवेदी जी की 115वीं जयंती शास्त्री नगर स्थित रामपाल त्रिवेदी सेवा संस्थान के कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर के बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।


स्व. त्रिवेदी जी को पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राजमंत्री संदीप बंसल, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ललन कुमार, शिया धर्म गुरु मौलाना अब्बास नासिर,स्व. त्रिवेदी जी के पुत्र अरुण त्रिवेदी,पौत्र वीरेंद्र त्रिवेदी, प्रपोत्र मानस त्रिवेदी आशीष त्रिवेदी, अनुपम त्रिवेदी, अमित त्रिवेदी, प्रपौत्र व उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी, हिन्दुसान ब्राह्मण गौरव सभा की जिलाध्यक्ष व पौत्रवधु वीथिका त्रिवेदी, एडवोकेट अनुज श्रीवास्तव, एडवोकेट नवीन निगम, अनुनय पाण्डेय,सोनू मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व परिजन उपस्थित रहे।


श्री संदीप बंसल जी ने कहा कि स्व. त्रिवेदी जी ने देश की आज़ादी में बहुत ही महत्वपूण योगदान दिया। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन जनता की सेवा करने में लगा दिया। अंग्रेजो द्वारा तमाम बार उन्हें जेल भेजा गया उनका उत्पीड़न किया गया पर देश भक्ति की भावना और देश को आज़ाद करवाने का जुनून कम नही हुआ।स्व. त्रिवेदी जी पुत्र अरुण त्रिवेदी ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि बप्पा जी ने 25 वर्ष की विधायकी ईमानदारी व जनता सेवा से भरी रही उन्होंने मेरी सरकारी नौकरी तक के लिए किसी से भी कहने से साफ मना कर दिया था।


टीम स्टेट टुडे

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0